तुलसीपुर अर्जुनपुर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी:हादसे में ड्राइवर सहित दो लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

3
Advertisement

कल्याणपुर के अर्जुनपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित दो लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली लाल नगर की ओर से आ रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन असंतुलित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। तुलसीपुर थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को हादसे की जानकारी मिल गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: निचलौल ब्लॉक की सोहत पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Nichlaul News
Advertisement