श्रावस्ती के उलहवा विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत कथरा माफी गांव में बिजली विभाग ने ‘विद्युत बिल राहत योजना’ के दूसरे चरण के तहत एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने बकाया बिलों की वसूली करते हुए 12 बिजली कनेक्शन काटे और कुल 78,870 रुपये की राशि वसूल की। यह अभियान बकाया बिजली बिलों की वसूली और उपभोक्ताओं को योजना के माध्यम से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया था। विभाग ने ‘समाधान योजना’ के तहत उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा करने का अवसर दिया। अभियान के दौरान, जिन उपभोक्ताओं ने समय पर भुगतान किया, उन्हें योजना के तहत राहत दी गई। वहीं, भुगतान न करने वाले बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, जिसके परिणामस्वरूप 12 कनेक्शन काटे गए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बकाया बिलों की वसूली सुनिश्चित करने और विभाग को होने वाले राजस्व नुकसान को रोकने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इस विशेष अभियान में जेई विवेक कुमार, दिलीप तिवारी, विशाल कुमार, रक्षा राम, अंबर लाल, जितेंद्र, अर्जुन लाल और राजकुमार सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।









































