राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शनिवार को खंड महसी के मंडल मासाडीह स्थित श्री बाबा बिहारी दास हनुमान मंदिर के परिसर में एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार मुख्य वक्ता रहे। महसी खंड कार्यवाह टीकाराम जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य वक्ता ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी वर्षों में संघ के कार्यक्रमों में सम्मिलित पंच प्रण-कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता,बोध, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य – पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान समरस हिंदू समाज के निर्माण और भारत को पुनः विश्व गुरु के पद पर स्थापित करने के विषयों पर भी बात की गई। इस अवसर पर खंड संघचालक मायाराम शास्त्री, सह खंड कार्यवाह बृजेंद्र, अविनाश, आकाश, शशिकांत त्रिपाठी, शंकरदयाल,राज अमन, राजन और किनकर सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
महसी में हिंदू सम्मेलन का आयोजन: कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार मुख्य वक्ता रहे – Mahsi News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शनिवार को खंड महसी के मंडल मासाडीह स्थित श्री बाबा बिहारी दास हनुमान मंदिर के परिसर में एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार मुख्य वक्ता रहे। महसी खंड कार्यवाह टीकाराम जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। मुख्य वक्ता ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी वर्षों में संघ के कार्यक्रमों में सम्मिलित पंच प्रण-कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता,बोध, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य – पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान समरस हिंदू समाज के निर्माण और भारत को पुनः विश्व गुरु के पद पर स्थापित करने के विषयों पर भी बात की गई। इस अवसर पर खंड संघचालक मायाराम शास्त्री, सह खंड कार्यवाह बृजेंद्र, अविनाश, आकाश, शशिकांत त्रिपाठी, शंकरदयाल,राज अमन, राजन और किनकर सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।









































