बन्ठिहवा गांव में चला व्यापक नाली सफाई अभियान:जल निकासी सुधारने और बीमारियों पर नियंत्रण का लक्ष्य

2
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के विकासखंड सिरसिया के ग्राम सभा सिटकहवा के बन्ठिहवा गांव में आज एक व्यापक नाली सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करना, गंदगी से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण पाना तथा ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। लंबे समय से नालियों में सिल्ट, कचरा और जलजमाव की समस्या के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह सफाई कार्य कराया गया। सफाई कार्य के दौरान कर्मचारी उदय बहादुर ने सक्रियता से नालियों से कीचड़, प्लास्टिक, पॉलिथीन और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकाला। बड़े पैमाने पर जमा गंदगी को हटाया गया। नालियों की गहराई तक सफाई सुनिश्चित की गई, ताकि बारिश में पानी का बहाव सुचारु रहे और जलभराव न हो। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने सफाई कर्मचारी का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीणों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की। लोगों से नालियों में कूड़ा-कचरा न फेंकने का आग्रह किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने नाली सफाई कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान का आभार जताया। उनका मानना है कि नियमित सफाई से बदबू, मच्छरों का प्रकोप और बीमारियों का खतरा कम होगा।

यहां भी पढ़े:  1857 की गुमनाम वीरांगना को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान:तुलसीपुर की रानी ईश्वरी देवी की गाथा लखनऊ में होगी प्रदर्शित, पीएम करेंगे उद्घाटन
Advertisement