कजड़वा से खलिहान मार्ग अधूरा:ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को आवागमन में परेशानी

6
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित ग्राम कजड़वा में खलिहान तक जाने वाला मुख्य मार्ग अधूरा पड़ा है। इस अधूरे निर्माण के कारण स्थानीय ग्रामीणों, स्कूली छात्रों और बुजुर्गों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, यह सड़क गांव का मुख्य मार्ग है और इकौना जाने का भी प्रमुख रास्ता है। सड़क अधूरी होने से आए दिन स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को हल्की चोटें लगने का खतरा बना रहता है। दैनिक कार्यों के लिए इकौना जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग समय माता मंदिर के बगल से भी गुजरता है, जहां श्रद्धालुओं का लगातार आना-जाना लगा रहता है। मंदिर आने-जाने वाले लोगों को भी इस अधूरे मार्ग के कारण विशेष कठिनाई झेलनी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीण रक्षा राम किसान यूनियन नेता, सोम शर्मा किसान यूनियन नेता, पप्पू चौधरी, लोधे और लक्ष्मण सहित अन्य ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से आवागमन की समस्या दूर होगी और लोगों को राहत मिलेगी।

यहां भी पढ़े:  राप्ती तट पर कार्तिक पूर्णिमा मेला:सिद्धार्थनगर के सेमरा शुक्ल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Advertisement