श्रावस्ती के मध्यनगर में खेतों में जलभराव:फसल कटाई में बाधा, किसान कर रहे जल निकासी की मांग

10
Advertisement

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की ग्राम पंचायत मध्यनगर में किसानों के खेतों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे किसानों को अपनी फसल काटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी भरा होने के कारण फसलें पूरी तरह से कट नहीं पा रही हैं, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। इस समस्या से क्षेत्र के किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने स्थानीय शासन-प्रशासन से पानी की तत्काल निकासी की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो उनकी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो सकती हैं। दद्दन विश्वकर्मा, हजारी लाल विश्वकर्मा और सत्यप्रकाश वर्मा सहित कई किसानों ने प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देने का आग्रह किया है।

यहां भी पढ़े:  साऊघाट के गंधार गांव की कच्ची सड़क जर्जर:आवागमन में राहगीरों और किसानों को भारी परेशानी
Advertisement