रुधौली पुलिस ने बस्ती पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों के ध्वनि मानकों का पालन कराया। इस अभियान के तहत कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों तथा मस्जिदों से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटवाए गए और ध्वनि स्तर को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिसकर्मियों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा कर लाउडस्पीकरों की जांच की और सुनिश्चित किया कि वे निर्धारित ध्वनि मानकों के भीतर ही संचालित हों। शनिवार को एसएचओ संजय दुबे और हनुमानगंज चौकी इंचार्ज चंद्र प्रकाश सिंह ने सुन्नी मदीना मस्जिद का निरीक्षण किया। मस्जिद में एक लाउडस्पीकर पाया गया, जिसे मानक ध्वनि स्तर पर चलाने की हिदायत दी गई। इसी तरह, राम जानकी मंदिर में भी एक माइक को मानक के अनुरूप चलाने के निर्देश दिए गए। विशुनपुरवा चौकी प्रभारी जयविंद यादव ने भी अपने क्षेत्र की मस्जिदों में लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतरवाए। हनुमानगंज स्थित जामा मस्जिद से भी अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की गई। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सुरवार खुर्द के हनुमान मंदिर में पुजारी की अनुपस्थिति में पड़ोसी महेंद्र गुप्ता को लाउडस्पीकर मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए। रात में मोबाइल टीम ने महुआर के शिव मंदिर का भी निरीक्षण किया, जहां कोई पुजारी या लाउडस्पीकर नहीं मिला। पुलिस की इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों ने सहयोग किया और आपसी सहमति से अतिरिक्त लाउडस्पीकर हटा दिए। पुलिस ने सभी धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से अपील की है कि वे लाउडस्पीकरों का उपयोग केवल निर्धारित ध्वनि मानकों के अनुरूप ही करें।









































