बस्ती में विक्षिप्त महिला की मौत:कप्तानगंज रोड पर खजुरिया गांव के पास मिला शव

6
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के कप्तानगंज रोड स्थित खजुरिया गांव के पास सोमवार को एक विक्षिप्त महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में खजुरिया मिश्र निवासी धर्मेंद्र मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी। महिला की पहचान शांति पुत्री रामलौट के रूप में हुई है, जो मूल रूप से थाना नगर क्षेत्र की निवासी थी। उसके पति का नाम गुड्डू पुत्र राम प्रसाद है, जो चिउटहवा, थाना दुबौलिया, जनपद बस्ती का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, यह महिला पिछले 4-5 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और क्षेत्र में घूमती रहती थी। सोमवार (9 नवंबर 2025) की सुबह वह चौबीपुर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पुआल ओढ़कर सोई हुई मिली। कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी और शव के कुछ हिस्से जानवरों द्वारा नोचे गए थे। सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

यहां भी पढ़े:  मौसम बदलने से बढ़े निमोनिया, वायरल फीवर के मरीज:जिला अस्पताल में सर्दी-जुकाम, अस्थमा के मामले भी बढ़े, डॉक्टर ने दी सलाह।
Advertisement