भारत-नेपाल सीमा से सटे ककरहवा बाजार में चल रहे तीन दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला मेले का रविवार शाम रावण दहन के साथ समापन हो गया। रावण का पुतला जलते ही पूरा मेला प्रांगण भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक श्यामधनी राही ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अंग्रेजों के जमाने से लगने वाला यह मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। मेला आयोजक दिलीप पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह परंपरा लगातार बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इस मेले को और भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा। रावण दहन देखने के लिए महिलाओं और बच्चों सहित हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में नेपाल से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। लोगों ने मेले में लगे झूले, खिलौनों की दुकान और मिठाई की दुकानों का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर वीरेंद्र पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, उमेश जायसवाल (गुड्डा), गुलाब जायसवाल, प्रभु दयाल, अमन जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, आकाश शुक्ला और कैलाश कौशल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रावण दहन में श्रीराम के जयकारों से गूंजा मेला प्रांगण:ककरहवा में कल रावण दहन हुआ आज भरत मिलाप का आयोजन
भारत-नेपाल सीमा से सटे ककरहवा बाजार में चल रहे तीन दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला मेले का रविवार शाम रावण दहन के साथ समापन हो गया। रावण का पुतला जलते ही पूरा मेला प्रांगण भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक श्यामधनी राही ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अंग्रेजों के जमाने से लगने वाला यह मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। मेला आयोजक दिलीप पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से यह परंपरा लगातार बनी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इस मेले को और भव्य रूप देने का प्रयास किया जाएगा। रावण दहन देखने के लिए महिलाओं और बच्चों सहित हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में नेपाल से भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। लोगों ने मेले में लगे झूले, खिलौनों की दुकान और मिठाई की दुकानों का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर वीरेंद्र पाण्डेय, आकाश पाण्डेय, उमेश जायसवाल (गुड्डा), गुलाब जायसवाल, प्रभु दयाल, अमन जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, आकाश शुक्ला और कैलाश कौशल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



























