श्रावस्ती में अधेड़ किसान राप्ती नदी में डूबा:खेत देखने जाते समय हुआ हादसा, शव बरामद

4
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सोनवा थाना क्षेत्र के बेड़सरा गांव में सोमवार को राप्ती नदी में डूबने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई। 55 वर्षीय किसान राम धीरज प्रतिदिन की तरह अपना खेत देखने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि राम धीरज राप्ती नदी पार कर रहे थे। पानी की गहराई का अनुमान न लगा पाने और पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में डूब गए। आसपास भैंस चरा रहे ग्रामीणों ने नदी किनारे एक शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने शव की पहचान बेड़सरा निवासी राम धीरज के रूप में की। ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विष्णुदेव अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पंचनामा के लिए भिनगा मर्चरी हाउस भेज दिया।

यहां भी पढ़े:  ट्रक ने लकड़ी लदी ट्राली को टक्कर मारी:फूलडीह गांव के सामने पलटी ट्राली, घंटों बाद आवागमन बहाल
Advertisement