बस्ती साउघाट के ग्राम पंचायत दुद्राच्छ गांव में एक नाली में सांप दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सांप को देखकर लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि सांप नाली में रेंग रहा था। कुछ देर बाद वह सांप लोगों को देखते हुए नाली से निकलकर पास की झाड़ियों में चला गया। सांप के चले जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।



































