बहराइच जिले के नानपारा स्थित ग्राम पंचायत मझौवा भुलौरा में राशन का नियमित वितरण किया जा रहा है। कोटेदार- फर्स्ट शालिनी देवी के प्रतिनिधि द्वारा यह वितरण किया जा रहा है। इस पहल से ग्रामवासियों को सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है। प्रक्रिया पारदर्शी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों को साबिर, सेरूलिशा, लीलवती, सकीना, रेशमा, ज्ञानवती और जमीला जैसे ग्रामीण इत्यादि हैं। इन्हें निर्धारित मात्रा में गेहूं, चावल और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।
मझौवा भुलौरा में नियमित राशन वितरण: कोटेदार के प्रतिनिधि द्वारा लाभार्थियों को मिल रहा राशन – Majhauwa Bhulaura(Nanpara) News
बहराइच जिले के नानपारा स्थित ग्राम पंचायत मझौवा भुलौरा में राशन का नियमित वितरण किया जा रहा है। कोटेदार- फर्स्ट शालिनी देवी के प्रतिनिधि द्वारा यह वितरण किया जा रहा है। इस पहल से ग्रामवासियों को सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है। प्रक्रिया पारदर्शी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों को साबिर, सेरूलिशा, लीलवती, सकीना, रेशमा, ज्ञानवती और जमीला जैसे ग्रामीण इत्यादि हैं। इन्हें निर्धारित मात्रा में गेहूं, चावल और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।








