बस्ती जिले के मुंडेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बना 20 बेड का कोविड-19 वार्ड बदहाली का शिकार है। यह वार्ड पिछले तीन साल से बंद पड़ा है और अब झाड़ियों से घिर गया है। वार्ड में जाने वाले रास्ते और भवन की दीवारों के किनारे नींव में पीपल और बरगद के पेड़ उग आए हैं। इन पेड़ों के कारण भवन की संरचना को नुकसान पहुंच रहा है और यह जल्द ही जर्जर हो सकता है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब होने के कारण तीन साल के भीतर ही दीवारों का प्लास्टर भी टूटने लगा है। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर (2021) के दौरान मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मुंडेरवा में एक नया कोविड वार्ड बनाने का निर्णय लिया था। वर्ष 2022-23 में 20 बेड का यह वार्ड बनकर तैयार हुआ था। हालांकि, निर्माण के बाद से इस वार्ड का ताला आज तक नहीं खुला है। करोड़ों रुपये की लागत से बना यह भवन अब उपेक्षा का शिकार होकर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह पूरी तरह से अनुपयोगी हो जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बस्ती, डॉ. राजीव निगम ने बताया कि वे मुंडेरवा के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार से बात कर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करवाएंगे।









