श्रावस्ती में सड़क हादसा:स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

4
Advertisement

श्रावस्ती में सोमवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग बौद्ध परिपथ पर हुई। घायलों की पहचान इकौना निवासी विष्णु गुप्ता (24) पुत्र अरविंद गुप्ता और कटरा निवासी हर्षित पटवा (22) पुत्र जोगिंदर पटवा के रूप में हुई है। दोनों स्कूटी से कटरा से इकौना की ओर जा रहे थे। खरगौरा बस्ती पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही, इकौना से बलरामपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने उन्हें ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। विष्णु गुप्ता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा में 20 बेड के कोविड वार्ड की हालत खस्ता:तीन साल से बंद, झाड़ियों से घिरा, प्लास्टर भी टूटा
Advertisement