विशेश्वरगंज में गेहूं बीज वितरण के दौरान अफरा तफरी: कई किसान खाली हाथ लौटे, जताई नाराजगी – Kanchhar(Payagpur) News

4
Advertisement

विशेश्वरगंजकंछर क्षेत्र के किसान कल्याण केंद्र पर सोमवार को गेहूं बीज की दूसरी खेप पहुंचने के बाद सैकड़ों किसान बीज लेने के लिए गोदाम पर उमड़ पड़े। पर्याप्त बीज उपलब्ध न होने के कारण वितरण के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई किसान खाली हाथ लौट गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोदाम प्रभारी इंद्रसेन तिवारी ने पुलिस प्रशासन की मदद ली। थाने के एसआई उदय प्रताप के साथ आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने बीज वितरण कार्य संभाला, जिसके बाद काफी मशक्कत से वितरण सुचारु रूप से शुरू हो पाया। गोदाम प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि बीज गोदाम पर गेहूं की दूसरी खेप में 700 बोरी बीज आया था। किसानों को खतौनी के आधार पर प्रति एकड़ एक बोरी गेहूं का बीज वितरित किया गया। हालांकि, स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी बीज गोदाम पर पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध नहीं था। अखिलेश कुमार पाठक, बृजमोहन, सच्चिदानंद, कृष्णानंद और रामसंवारे सहित दर्जनों किसान बिना बीज प्राप्त किए ही वापस लौट गए, जिससे उनमें नाराजगी है।
यहां भी पढ़े:  टेंगनहिया मानकोट में स्ट्रीट लाइटें लगाई:प्रधान की पहल से गांव में रोशनी
Advertisement