श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना ग्राम पंचायत ककरदरी में हुई। एक पक्ष के सिकंदर पुत्र वारिस, अफजल पुत्र मुकद्दर, अल्फाज़ पुत्र साहिर और ननके पुत्र कमयाश विवादित भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करने गए थे। तभी दूसरे पक्ष के आजाद पुत्र इस्लाम खान, छोटू खान पुत्र रुस्तम खान, फारुख खान पुत्र रोशन खान, इस्लाम खान पुत्र रोशन खान और रफीक खान पुत्र फारुक ने उन्हें रोका। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद फिर भड़क उठा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर ले जाया गया। मल्हीपुर थाना प्रभारी अंकुर वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। फिलहाल, सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।








