लालगंज थानाक्षेत्र के गोनार गांव में सोमवार दोपहर किसान शंकर यादव के गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई। इस घटना से किसान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। आग लगने का कारण अज्ञात है। ग्रामीणों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद, आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में लगभग डेढ़ बीघा में खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह आसपास के खेतों में भी फैल सकती थी, जिससे और अधिक नुकसान हो सकता था। किसान शंकर यादव ने इस नुकसान के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।









