कलवारी थानाक्षेत्र के गौरा रोहारी ग्राम पंचायत में सोमवार दोपहर पराली जलाने से फैली आग में एक आवासीय झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में धान की पराली जलाई जा रही थी, जिससे आग फैल गई। आग ने रामसुध की आवासीय झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण मदद के लिए पहुंचते, घर में रखा अनाज, बिस्तर, कपड़े और एक पंपिंग सेट सहित सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।









































