पराली जलाने से झोपड़ी जली:कलवारी के गौरा रोहारी गांव में हादसा, सामान राख

5
Advertisement

कलवारी थानाक्षेत्र के गौरा रोहारी ग्राम पंचायत में सोमवार दोपहर पराली जलाने से फैली आग में एक आवासीय झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई। गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अपने खेत में धान की पराली जलाई जा रही थी, जिससे आग फैल गई। आग ने रामसुध की आवासीय झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण मदद के लिए पहुंचते, घर में रखा अनाज, बिस्तर, कपड़े और एक पंपिंग सेट सहित सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में बिना मान्यता मदरसा संचालित:ग्रामीणों ने बंद कराने की मांग की, जांच के आदेश
Advertisement