श्रीदत्तगंज ब्लॉक क्षेत्र के महदेईया बाजार में मंगलवार को 36वां सालाना जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। इसी के साथ तहफ्फुज़-ए-मसलक-ए-आला हज़रत कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होगा। कमेटी सदस्य मुहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से ख्यातिप्राप्त उलेमा-ए-किराम और नातख्वां शामिल होंगे। हजरत मौलाना जरताब रज़ा ख़ान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य मोहब्बत-ए-रसूल के पैग़ाम को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही, आपसी भाईचारे और अमन के संदेश को फैलाने का आह्वान भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जलसा कमेटी रज़वी हश्रमती और मुशाहिदी कमेटी के सदस्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
महदेईया बाजार में 36वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी:कल होगा तहफ्फुज़-ए-मसलक-ए-आला हज़रत कॉन्फ्रेंस का आयोजन
श्रीदत्तगंज ब्लॉक क्षेत्र के महदेईया बाजार में मंगलवार को 36वां सालाना जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। इसी के साथ तहफ्फुज़-ए-मसलक-ए-आला हज़रत कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन होगा। कमेटी सदस्य मुहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर से ख्यातिप्राप्त उलेमा-ए-किराम और नातख्वां शामिल होंगे। हजरत मौलाना जरताब रज़ा ख़ान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य मोहब्बत-ए-रसूल के पैग़ाम को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही, आपसी भाईचारे और अमन के संदेश को फैलाने का आह्वान भी किया जाएगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जलसा कमेटी रज़वी हश्रमती और मुशाहिदी कमेटी के सदस्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।









