बहराइच के होलिया मेले में अव्यवस्था का आरोप: श्रद्धालुओं में नाराजगी, भारत-नेपाल सीमा पर धार्मिक कार्यक्रमों में मर्यादा बनाए रखने की मांग – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

5
Advertisement

भारत-नेपाल सीमा से सटे नवाबगंज क्षेत्र के होलिया और जानकी गांव में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी है। राप्ती नदी तट पर लगे इस एक सप्ताह के पारंपरिक धार्मिक मेले में मर्यादा बनाए रखने की मांग उठाई गई है। स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें रामफेरन, मैकूलाल, सुभाष और अरविंद शामिल हैं, का आरोप है कि मेले में कुछ स्थानों पर बिना अनुमति के डांस कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में मर्यादाओं का पालन नहीं हो रहा है, जिससे धार्मिक माहौल प्रभावित हो रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों के कारण परिवार के साथ मेले में आने वाले लोगों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति मेले की पवित्रता और गरिमा को ठेस पहुंचा रही है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और धार्मिक कार्यक्रमों की गरिमा बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  यूपी में गन्ना मूल्य 30 रुपए बढ़ा:हुसैनाबाद बाजार में चेयरमैन तोताराम वर्मा ने सरकार और CM योगी को दिया धन्यवाद
Advertisement