बलरामपुर में अवैध खनन में एक गिरफ्तार:ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद, पुलिस ने बालू चोरी के आरोप में की कार्रवाई

2
Advertisement

बलरामपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बालू से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की गई है। यह कार्रवाई कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में की गई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देश पर वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई। प्रभारी निरीक्षक श्री गिरजेश तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। दिनांक 10.11.2025 को उपनिरीक्षक श्री अमित चौहान अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बेलवा सुल्तानजोत राप्ती नदी से अवैध रूप से बालू का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुधीर यादव पुत्र अजय कुमार यादव, निवासी ग्राम पहलवारा, थाना कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से बिना नंबर प्लेट का एक ट्रैक्टर और बालू से लदी एक ट्रॉली बरामद की है। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-416/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2)/317(2) और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित चौहान, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी अग्निवेश और आरक्षी अभय मौर्या शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  चैनवापुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन:श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया, कथा स्थल जयघोषों से गूंजा
Advertisement