बस्ती में फुल्की विवाद, युवक की मौत:अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, पुलिस ने जांच शुरू की

6
Advertisement

बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक फुल्की की दुकान पर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। विवाद के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोसाईजोत गांव निवासी दीपू (20) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम नगर बाजार में दीपू और एक अन्य व्यक्ति के बीच फुल्की खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया, जिससे दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट करने वाला व्यक्ति कथित तौर पर गांजे की तस्करी करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल थाने से कुछ ही दूरी पर था। युवक की मौत से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी कलवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान:'मिशन शक्ति फेज 5.0' के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता पर जोर
Advertisement