महसी में 15 नवंबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी: RDSS योजना के तहत मरम्मत कार्य की वजह से होगी कटौती – Mahsi News

4
Advertisement

महसी क्षेत्र में 11 से 15 नवंबर 2025 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी। नानपारा विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता ने बताया कि RDSS योजना के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र महसी और महसी तहसील की 33 केवी विद्युत लाइन के सुदृढ़ीकरण का कार्य तकनीकी कारणों से पूरा नहीं हो पाया है। यह कार्य लंबे स्पैन में इंटरपोलिंग और सुदृढ़ीकरण से संबंधित है, जो अभी भी प्रक्रियाधीन है। इसी के चलते महसी उपकेंद्र और इससे पोषित फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। हालांकि, स्थानीय निवासियों के अनुसार, घोषित समय (सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे) के बाद भी शाम 6 बजे तक बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है। इस संबंध में जब अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो जय महसी और अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के फोन बंद मिले। महसी के एसडीओ एसएम खान ने कहा कि वे कुछ देर बाद बात करेंगे। इस अव्यवस्था के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में भारत भारी में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ:स्कूलों में विशेष कार्यक्रम, छात्रों ने किया सामूहिक गायन
Advertisement