जमीन विवाद में 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज:पैकोलिया के जीतीपुर में व्यक्ति को पीटने का आरोप

7
Advertisement

पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीतीपुर निवासी रामजगत पटेल पुत्र केवलबान ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 8 नवंबर को शाम करीब चार बजे वह दवा लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मेडिकल स्टोर के पास ओमप्रकाश, राजेंद्र प्रसाद (पुत्रगण रामचंद्र) और बसंत वर्मा उर्फ मंटू (पुत्र राजेंद्र प्रसाद), जो दुबौलिया जीतीपुर के निवासी हैं, उन्हें अपशब्द कहने लगे और मारपीट की। रामजगत पटेल ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें जान-माल की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

यहां भी पढ़े:  बनकटी में सरकारी गोदाम पर गेहूं बीज की कमी:बोआई पिछड़ रही, किसान लगा रहे सरकारी गोदाम के चक्कर
Advertisement