बस्ती में कार-बाइक भिड़ंत में दो घायल:पिता-पुत्र दवा लेने जा रहे थे, अयोध्या रेफर

10
Advertisement

बस्ती जिले में सिकंदरपुर-मसकनवा मार्ग पर सोमवार को एक कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए अयोध्या रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जटौलिया गांव निवासी 45 वर्षीय सालिकराम यादव अपने 20 वर्षीय बेटे सुनील के साथ दवा लेने मसकनवा जा रहे थे। कुसमौर घाट के पास पहुंचने पर उनकी बाइक मसकनवा की ओर से आ रही एक कार से टकरा गई। इस भिड़ंत में सालिकराम यादव के बाएं हाथ और चेहरे पर चोटें आईं, जबकि उनके बेटे सुनील को भी हल्की चोटें लगीं। घायलों को तत्काल पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अयोध्या के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में बाइक और कार दोनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। परशुरामपुर थाना के उप निरीक्षक झारखंडेय पांडेय ने बताया कि पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  महिला की हत्या मामले में विसरा सुरक्षित:मुंडेरवा के हुसेमऊ में हुई घटना, मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं
Advertisement