श्रावस्ती। गिलौला क्षेत्र के किसानों ने रबी सीजन की फसलों की बुवाई शुरू कर दी है। धान कटाई के दौरान हुई बारिश से खेतों में पर्याप्त नमी बनी हुई है, जिसका लाभ किसान गेहूं और लाही की बुवाई में उठा रहे हैं। क्षेत्र के किसान जिलेदार, अभिवंश, अभिषेक और अभी यादव ने बताया कि धान पकने के समय हुई बारिश से खेतों में नमी बरकरार है। इसी नमी का उपयोग कर वे बिना अतिरिक्त सिंचाई के बुवाई कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि ऐसा करने से खेत में दोबारा पानी चलाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे समय और लागत दोनों की बचत होगी। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान मौसम और मिट्टी की नमी गेहूं और सरसों (लाही) की बुवाई के लिए सबसे उपयुक्त है। इस समय की गई बुवाई से फसल की अंकुरण क्षमता बेहतर होगी और उत्पादन में भी वृद्धि की उम्मीद है। कुल मिलाकर, गिलौला क्षेत्र के किसान मौसम का पूरा फायदा उठाते हुए रबी सीजन की खेती में जुट गए हैं। खेतों में अब नई फसल की हरियाली दिखने लगी है।









































