बलरामपुर। श्री राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 11 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा के विधायक प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. रमाकांत वर्मा तथा प्रधानाचार्य डॉ. एच.डी. वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में एचडीएफसी बैंक उतरौला शाखा से सतीश विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, अहसन जाफरी और ब्रांच मैनेजर मोहम्मद तारिक उपस्थित रहे। जिला अस्पताल बलरामपुर की ब्लड बैंक मेडिकल टीम ने इस कैंप का संचालन किया। मुख्य अतिथि डॉ. रमाकांत वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन को बचा सकता है। एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक सामाजिक सरोकारों के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य एवं जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है। महाविद्यालय परिवार ने शिविर के सफल संचालन के लिए बैंक अधिकारियों और स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया।
बलरामपुर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित:एचडीएफसी बैंक ने किया आयोजन, 11 लोगों ने दिया रक्त
बलरामपुर। श्री राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय में मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 11 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा के विधायक प्रतिनिधि एवं महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. रमाकांत वर्मा तथा प्रधानाचार्य डॉ. एच.डी. वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में एचडीएफसी बैंक उतरौला शाखा से सतीश विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, अहसन जाफरी और ब्रांच मैनेजर मोहम्मद तारिक उपस्थित रहे। जिला अस्पताल बलरामपुर की ब्लड बैंक मेडिकल टीम ने इस कैंप का संचालन किया। मुख्य अतिथि डॉ. रमाकांत वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर उपस्थित लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि रक्तदान महादान है और एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन को बचा सकता है। एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि बैंक सामाजिक सरोकारों के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य एवं जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता है। महाविद्यालय परिवार ने शिविर के सफल संचालन के लिए बैंक अधिकारियों और स्वास्थ्य टीम का आभार व्यक्त किया।









































