बस्ती में एंटी रोमियो स्क्वॉड सक्रिय:छात्राओं को साइबर सुरक्षा, नए कानूनों की जानकारी दी

9
Advertisement

बस्ती पुलिस ने मिशन शक्ति 5, साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान और नए आपराधिक कानून 2.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर एक व्यापक अभियान चलाया है। इसी क्रम में थाना नगर क्षेत्र में एंटी रोमियो स्क्वॉड ने चेकिंग और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम ने फुटहिया, गोटवा, पोखरा, पोखरनी और वन बिहार सहित थाना नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर व्यापक चेकिंग की। इस दौरान छात्राओं और आमजन को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। स्क्वॉड ने श्रीमती सूर्य कुमारी बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को सुरक्षा उपायों, बचाव तकनीकों और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के प्रति जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, मिशन शक्ति केंद्र थाना नगर की टीम ने प्राथमिक विद्यालय बहादुर कस्बा नगर में बालिकाओं को गुड-टच, बैड-टच, आत्मरक्षा और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। यह जागरूकता कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामाकांत के निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर विश्वमोहन राय सहित पुलिस टीम ने आम जनता को जागरूक किया। जागरूकता सत्र में विशेष रूप से जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण के प्रावधान, नए अपराध व सख्त सजा, प्रौद्योगिकी एवं फोरेंसिक के उपयोग तथा पीड़ित केंद्रित न्याय व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। पुलिस टीम ने महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति आवाज उठाने, सतर्क रहने और किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इसके साथ ही, फिशिंग, ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, क्यूआर कोड स्कैम, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग और ऑनलाइन लॉटरी जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।नागरिकों की सुविधा के लिए पुलिस द्वारा आवश्यक हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए गए, जिनमें साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर अपराध शिकायत पोर्टल www.cybercrime.gov.in और थाना नगर का सीयूजी नंबर 9454403113 शामिल हैं। पुलिस ने नागरिकों से डिजिटल लेनदेन में अत्यधिक सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने का अनुरोध किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन सुनिश्चित करना है।

यहां भी पढ़े:  तुलसीपुर में नाले की दीवार तिरछी, गुणवत्ता पर सवाल:नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जांच का आश्वासन दिया
Advertisement