श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने 8 दिसंबर 2025 को थाना नवीन मॉडर्न के मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ने केंद्र में मिशन शक्ति केंद्र से संबंधित विभिन्न रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने उपलब्ध सभी व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता और प्रभावशीलता की समीक्षा की। उत्तम ने मिशन शक्ति केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली और महिला सुरक्षा से संबंधित अभिलेखों तथा उनके रख-रखाव की गहन जांच-पड़ताल की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महिला सुरक्षा, सहायता और त्वरित कार्रवाई से जुड़े मामलों में अधिक संवेदनशील, सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को थाना परिसर में बेहतर कानून-व्यवस्था, अनुशासन एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।









































