सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक:पोर्टल फीडिंग और राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर जोर, कार्रवाई की चेतावनी

2
Advertisement

डुमरियागंज तहसील के बेवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी और जिला कार्यक्रम समन्वयक पंकज त्रिपाठी उपस्थित रहे। डिप्टी सीएमओ ने सभी कर्मियों और अधिकारियों को स्वास्थ्य योजनाओं को समय पर और सुचारू रूप से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में समस्त डिलीवरी प्वाइंट स्टाफ नर्स, एएनएम, सीएचओ और आशा संगिनियों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि अगले 10 दिनों में कार्य में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने सभी कर्मचारियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सुचारू रूप से लागू करने और सभी पोर्टल पर समय पर फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से यूविन पोर्टल सहित सभी पोर्टलों की फीडिंग शाम 7 बजे तक पूरी करने को अनिवार्य बताया। डॉ. चौधरी ने यह भी चेतावनी दी कि कार्यालय से मांगे गए किसी भी स्पष्टीकरण का जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, और 10 दिन में कार्य पूरा न होने पर मानदेय रोक दिया जाएगा। इस बैठक में पब्लिक प्राइवेट समन्वयक सतीश मिश्रा, पीपीएम वीरेंद्र यादव, बीसीपीएम मो. शाकिब, एआरओ राजेश कुमार, एलटी संतोष कुमार त्रिपाठी, एफएम रजनी सिंह (एस/एन), रेखा, शारदा, संगिनी सावित्री व फिरोजा बानो, सीएचओ अनीता, एएनएम सुप्रिया वर्मा, सुरेखा, रेखा, सायरा, दिव्या, कलावती, उर्मिला सहित कई अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला क्षयरोग अधिकारी ने 23 टीबी मरीजों को पोषण और सहायता सामग्री वाली नि:क्षय पोटली वितरित की।
यहां भी पढ़े:  इटवा में विधायक खेल स्पर्धा 5 और 6 दिसंबर को:माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में होगा आयोजन
Advertisement