श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना इकौना-भिनगा मार्ग पर स्थित चिचड़ी गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, चिचड़ी निवासी रमेश जायसवाल की बेटी अनन्या जायसवाल (6) दुकान पर सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान भिनगा की ओर से इकौना जा रही एक तेज रफ्तार मारुति कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इकौना पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची का उपचार शुरू कर दिया है।









































