बस्ती के रुधौली नगर में डुप्लीकेट फॉर्च्यून सोयाबीन ऑयल का मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। सोमवार को विभाग की टीम ने नगर की कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारों से पूछताछ की गई और उन्हें साफ-सफाई व लाइसेंस संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग के डी.ओ. चितरंजन सिंह ने लालमोहन किराना स्टोर पर पहुंचकर फॉर्च्यून ऑयल की सप्लाई, स्टॉक से संबंधित जानकारी ली। इसी क्रम में, हरि ओम कोल्ड ड्रिंक एंड जनरल स्टोर पर टीम ने राघवेंद्र सिंह से एक्सपायरी डेट वाले पेय पदार्थों, लाइसेंस दस्तावेजों और स्टॉक वेरिफिकेशन का विवरण मांगा। टीम ने दुकानदारों को साफ-सफाई में सुधार के लिए 14 दिन का समय दिया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि तय अवधि में मानकों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस जांच अभियान के दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर बृजेश वर्मा भी उपस्थित रहे। विभाग की यह कार्यवाही क्षेत्र में मिले डुप्लीकेट सोयाबीन ऑयल के मामले में शुरू हुई जांच का हिस्सा है। इस प्रकरण ने स्थानीय उपभोक्ताओं और व्यापारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है।









































