श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में एक क्रॉस नाली का पाटा टूट जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह रास्ता थाना सोनवा और ब्लॉक गिलौला के अंतर्गत आता है। नाली टूटने के कारण यहां लगातार दुर्गंध फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे क्षेत्र में बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है, जिससे स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस समस्या के कारण उन्हें रोजमर्रा के आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बाबू राम, छोटू, पवन, शिवम, ननके, हरीश, बब्बू और धर्मराज सहित कई लोगों ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।
Home उत्तर प्रदेश बरावा हरगुन में क्रॉस नाली टूटी:ग्रामीण परेशान, आवागमन बाधित; दुर्गंध और बीमारियों...









































