बिजली बिल राहत कैंप में दो लाख की वसूली: कटहरी में उपभोक्ताओं को मिली छूट की जानकारी, 40 कनेक्शन कटे – Sabaya(Nichlaul) News

5
Advertisement

सिसवा उपकेंद्र की टीम ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कटहरी में बिजली बिल राहत योजना 2025 के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया। यह शिविर दूसरी बार लगाया गया था। इस दौरान टीम ने दो लाख रुपये की वसूली की। जेई सुजीत कुमार चौरसिया ने उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छूट की श्रेणियों, बिल समायोजन प्रक्रिया, बकाया किश्तों की सुविधा और आवेदन की समयसीमा (1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026) के बारे में बताया। चौरसिया ने स्पष्ट किया कि निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर शुल्क और सरचार्ज में भारी छूट के साथ-साथ किस्त सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे योजना का लाभ लेने में देरी न करें और अपने बिलों का समय पर निस्तारण करें। शिविर के दौरान कटहरी में लगभग चालीस उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए, जबकि दो लाख रुपये के बिजली बिल जमा किए गए। इस अवसर पर लाइनमैन शिवनाथ, सन्नी यादव, विनोद, पन्ने लाल, अजय और पीयूष पांडेय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महतव पुरवा में घर से निकला तेंदुआ, VIDEO: बहराइच में ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने शुरू की तलाश - Mihinpurwa(Bahraich) News
Advertisement