नगर बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:सभासद के नेतृत्व में ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

7
Advertisement

नगर पंचायत नगर बाजार के वार्ड नंबर 6 भवानी प्रसाद नगर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सभासद वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। शिविर में डॉक्टरों की एक टीम मौजूद थी, जिसमें जनरल फिजिशियन, न्यूरोलॉजिस्ट और गायनेकोलॉजिस्ट शामिल थे। इस टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को परामर्श और उपचार प्रदान किया। विशेष रूप से, महिलाओं से संबंधित बीमारियों, यूरो संबंधी समस्याओं से ग्रस्त पांच मरीजों (दो महिलाएं और तीन पुरुष), सर्वाइकल और माइग्रेन के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला। जनरल फिजिशियन डॉक्टरों ने रक्तचाप (बीपी), शुगर, थायराइड, टाइफाइड और सर्दी जैसी सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया। शिविर में निःशुल्क रक्तचाप और शुगर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध थी।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:सीमा पार कर नेपाल भागने की फिराक में था युवक, पुलिस ने पकड़ा
Advertisement