डुमरियागंज में सड़क पर गिरा पेड़:बेवां-डुमरियागंज मार्ग बाधित, वाहनों की लगी लंबी कतार

6
Advertisement

डुमरियागंज क्षेत्र के बेवां-डुमरियागंज मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह तिलगाड़िया गांव के पास एक पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पेड़ गिरने से मुख्य मार्ग बाधित हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा। गनीमत रही कि जिस समय पेड़ गिरा, उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, यह एक पुराना और जर्जर पेड़ था जो अचानक टूटकर सड़क पर आ गिरा। स्थानीय लोगों ने वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकालना शुरू कर दिया।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर आईटीआई में रोजगार मेला शुरू:सदर विधायक ने कौशल विकास कार्यक्रम का किया उद्घाटन
Advertisement