बहराइच के रूपईडीहा सीमावर्ती थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा कुतुबुद्दीन पुर गांव के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ट्रक चालक की पहचान पंजाब निवासी 30 वर्षीय रवी पुत्र करमा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बाबागंज चौकी इंचार्ज शिवेश कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे एनएच 927 पर लंबा जाम लग गया। चौकी इंचार्ज बाबागंज ने हाइड्रा मशीन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और रोडवेज बस को हाईवे से हटवाया, ताकि यातायात सामान्य हो सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई। बताया गया है कि ट्रक लोहे का सामान लेकर नेपाल जा रहा था, जबकि रोडवेज बस सवारियों को लेकर रूपईडीहा से लखनऊ की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ट्रक-रोडवेज की टक्कर में ड्राइवर घायल: बहराइच में घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, इलाज जारी – Nawabganj(Bahraich) News
बहराइच के रूपईडीहा सीमावर्ती थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा कुतुबुद्दीन पुर गांव के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ट्रक चालक की पहचान पंजाब निवासी 30 वर्षीय रवी पुत्र करमा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही बाबागंज चौकी इंचार्ज शिवेश कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल चालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे एनएच 927 पर लंबा जाम लग गया। चौकी इंचार्ज बाबागंज ने हाइड्रा मशीन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और रोडवेज बस को हाईवे से हटवाया, ताकि यातायात सामान्य हो सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई। बताया गया है कि ट्रक लोहे का सामान लेकर नेपाल जा रहा था, जबकि रोडवेज बस सवारियों को लेकर रूपईडीहा से लखनऊ की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।









































