बलुआ समिति पर यूरिया खाद के लिए लगी लंबी लाइन:500 बोरी खाद पहुंचा, सचिव बोले कि खादआज फिर आएगा, कल होगा वितरण

3
Advertisement

बलुआ साधन सहकारी समिति पर बुधवार को सुबह से ही यूरिया खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें देखी गईं। किसान सरकारी गोदाम पर खाद के वितरण का इंतजार कर रहे थे। किसानों ने बताया कि समिति में 500 बोरी यूरिया खाद पहुंचा है। उनका कहना था कि सचिव के आने के बाद ही खाद का वितरण शुरू होगा। इस दौरान कई किसान अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। समिति के सचिव राजू यादव ने जानकारी दी कि आज फिर से 500 बोरी यूरिया खाद लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 1000 बोरी खाद आने के बाद ही वितरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मौके पर मौजूद किसानों में रामपाल मिश्रा, अनुप पाण्डेय, अंकुर भट्ट, रामखेलावन, दिनेश कुमार, तबरेज आलम, करम हुसैन, अली हुसैन, सलीम और शिव कुमार सहित अन्य शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में बस-ट्रक की टक्कर, 3 की मौत:धू-धू कर जली बस, यात्री अंदर फंसे, शीशा तोड़कर कूदे; 24 घायल
Advertisement