ब्रेकर-साइन बोर्ड न होने से पुरैना चौराहे पर हादसे: PWD की अनदेखी से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, ग्रामीण कर रहे मांग – Puraina(Maharajganj sadar) News

7
Advertisement

घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना खंडी मुख्य चौराहे पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन दुर्घटनाओं का मुख्य कारण सड़कों पर ब्रेकर और साइन बोर्ड का न होना बताया जा रहा है। यह चौराहा पूर्व से पश्चिम घुघली-शिकारपुर मार्ग और उत्तर से दक्षिण निचलौल-गोरखपुर मुख्य मार्ग को जोड़ता है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की कथित लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठकों में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए तमाम निर्देशों के बावजूद, विभाग ने अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं किया है। स्थानीय ग्रामीण सुनील वर्मा, रामसजीवन, अजय प्रजापति, मिथुन, राहुल, प्रियांत, संदीप, राजन और राजाराम चौधरी सहित अन्य लोगों ने सड़कों पर ब्रेकर बनवाने और साइन बोर्ड लगवाने की मांग की है। इस संबंध में एक्सईएन राजकुमार मिश्रा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
यहां भी पढ़े:  विक्रमजोत में राहत कैंप में बिजली कनेक्शन कटे:उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का आरोप, अतिरिक्त पैसे मांगे गए
Advertisement