ग्राम पंचायत सचिवों ने FRS सिस्टम के खिलाफ विरोध जताया:बलरामपुर में साइकिल यात्रा कर अनोखा प्रदर्शन किया

7
Advertisement

बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत सचिवों ने फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम (FRS) के खिलाफ अपना विरोध तेज कर दिया है। इसी क्रम में, सचिवों ने साप्ताहिक बैठक में शामिल होने के लिए साइकिल से ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर अनोखा प्रदर्शन किया। आज सभी सचिव अपने-अपने कार्यक्षेत्रों से साइकिल पर सवार होकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने घोषणा की कि सरकार द्वारा साइकिल भत्ता दिए जाने के कारण, वे भविष्य में क्षेत्रीय भ्रमण, ब्लॉक मीटिंग और जिला स्तरीय बैठकों में भी साइकिल का ही उपयोग करेंगे। उपस्थित सचिवों ने बताया कि FRS सिस्टम लागू होने से उन्हें फील्ड में काम करते समय अनावश्यक तकनीकी दिक्कतें और समय की बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है। उनका तर्क है कि फील्ड वर्क के दौरान रियल-टाइम लोकेशन और फेस स्कैनिंग जैसे नियम व्यावहारिक रूप से लागू करना मुश्किल है। सचिवों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस विरोध प्रदर्शन में अश्वनी सिंह, सुशील कुमार यादव, दिनेश मिश्रा, अंकित कुमार, राकेश कुमार, राकेश चौधरी, संजीव श्रीवास्तव, सीमांत शेखर, हरिशंकर तिवारी, सुनील कुमार, कामता प्रसाद, महेंद्र कुमार यादव, ममता मल्ल और उपेंद्र कुमार सहित कई सचिव उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  एनएचआई सड़क निर्माण से लगा लंबा जाम:दर्जनों दूल्हों की कारें फंसी, हड़िया से कांटे तक NH-28 बाधित
Advertisement