लालगंज थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग की लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शंकरपुर गांव में घर पर खड़ी एक बाइक के नंबर से चल रही दूसरी प्लेटिना बाइक का चालान काट दिया गया। यह घटना शंकरपुर निवासी सद्दाम हुसैन के छोटे भाई इरफान की (UP51BN 7316) से संबंधित है। इरफान वर्तमान में विदेश में रहते हैं। बिना हेलमेट के लिए 1000 रुपये का यह चालान के मालिक के मोबाइल पर पहुंचा, जिससे वे हैरान रह गए। सद्दाम हुसैन ने लालगंज पुलिस और पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक हमेशा घर पर ही खड़ी रहती है। घर पर खड़ी गाड़ी का चालान आने पर उन्हें आश्चर्य हुआ। जांच करने पर पता चला कि यह चालान किसी अन्य स्थान से जारी किया गया था। सद्दाम हुसैन ने इस स्थिति के लिए परिवहन विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर जांच की जा रही है।









































