ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन: महराजगंज में डूबे हुए पैसे की वापसी की मांग, आश्वासन के बाद भी नहीं मिला भुगतान – Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News

7
Advertisement

महराजगंज जिला मुख्यालय पर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने निजी संस्थाओं में डूबे हुए अपने पैसे की वापसी की मांग की है। यह ज्ञापन जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के माध्यम से भेजा गया। जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता लगातार जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल तहसील स्तर पर एक खिड़की खोली गई थी, जहाँ सभी पीड़ितों के दस्तावेज जमा कराए गए थे। उस समय उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनका डूबा हुआ धन वापस कर दिया जाएगा। हालांकि, इस आश्वासन के बावजूद अभी तक सरकार द्वारा उनका पैसा वापस नहीं किया गया है। पीड़ितों ने कई बार जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यालयों में भी पत्र सौंपे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक अपना डूबा हुआ पैसा नहीं मिला है। इस संबंध में, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि उनका पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेज दिया जाएगा। इस मौके पर नर्वदेश्वर पटेल, हरिलाल वर्मा, संतोष कुमार प्रजापति, रामप्रसाद विश्वकर्मा, हीरा प्रसाद वर्मा, रामप्रीत साहनी, रवि शंकर विश्वकर्मा, दीपचंद अग्रहरि और दिनेश धारिया सहित कई लोग उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  सचिवों का ऑनलाइन हाजिरी और गैर-विभागीय कार्यों का विरोध:खुनियांव विकासखंड में समन्वय समिति के बैनर तले धरना, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Advertisement