विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता बैठक का आयोजन: निचलौल में पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति ने किया कार्यक्रम – Bahuar(Nichlaul) News

7
Advertisement

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की निचलौल शाखा ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को बन्नी गांव में एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। बाल संरक्षण कार्यकर्ता साधना देवी ने बताया कि 1950 से हर साल 10 दिसंबर को दुनिया भर में यह दिवस मनाया जाता है। यह दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) को अपनाने का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष का विषय, “मानवाधिकार, हमारी दैनिक आवश्यकताएँ”, हमें याद दिलाता है कि मानवाधिकार कोई दूर का सपना नहीं हैं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन का आधार हैं। साधना देवी ने जोर देकर कहा कि मानवाधिकार हमें स्वतंत्र रूप से बोलने, सम्मान के साथ जीने और बिना किसी भय के सपने देखने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर नव ज्योति महिला संघर्ष मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  खूनियाव PHC में 20 महिलाओं की नसबंदी:'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत लगा कैंप
Advertisement