जनपद श्रावस्ती के मल्हीपुर टीबी यूनिट के अंतर्गत, स्वयंसेवी संस्था यशोधरा महिला कल्याण संस्थान ने ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर में क्षय रोग (टीबी) जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को टीबी के प्रति जागरूक करना था। गोष्ठी के दौरान, संस्था की टीम ने ग्रामीणों को क्षय रोग के प्रमुख लक्षणों, बचाव के उपायों और समय पर उपचार की आवश्यकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त, मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों की स्क्रीनिंग भी की गई। इसका उद्देश्य संभावित मरीजों की पहचान कर उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध कराना था। ग्रामीणों ने इस गोष्ठी में सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। संस्था ने बताया कि टीबी का प्रारंभिक अवस्था में पता लगने और नियमित उपचार से इस रोग को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में टीबी जागरूकता गोष्ठी आयोजित:मल्हीपुर टीबी यूनिट ने जमुनहा भवनियापुर में...









































