पूर्व विधायक ने रूधौली पावर स्टेशन का निरीक्षण किया:बिजली बिल राहत योजना कैंप, उपभोक्ताओं से लाभ उठाने को कहा

9
Advertisement

पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने रूधौली स्थित विद्युत उपकेंद्र में ‘बिजली बिल राहत योजना’ के तहत लगे शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की। जायसवाल ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी दी। शिविर में कई उपभोक्ता योजना का लाभ लेने के लिए एकत्रित हुए थे। योजना में पंजीकरण बिजली विभाग के किसी भी कैश काउंटर, एसडीओ या एक्सीएन कार्यालय पर, या uppcl.org वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्युत विभाग के शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के अधिकारी मौजूद रहे। इनके अतिरिक्त, भाजपा नेता विजय कुमार पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष सुजीत सोनी, जेपी जायसवाल, रत्नेश राय, अनुराग श्रीवास्तव, राधेश्याम चौधरी, संजू सिंह और विकास शर्मा भी उपस्थित थे।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में तीन दिन से राशन वितरण अधूरा:भीड़ से महिलाएं परेशान, लाभार्थियों को नहीं मिला पूरा राशन
Advertisement