इटवा के परिषदीय स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा शुरू:महादेव घुरुहु जूनियर हाई स्कूल में 321 बच्चों ने शांतिपूर्ण माहौल में दी परीक्षा

4
Advertisement

इटवा के परिषदीय विद्यालयों में बुधवार से अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं। नगर पंचायत इटवा के महादेव घुरुहु जूनियर हाई स्कूल में पहले दिन 321 बच्चों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। विद्यालय में कुल 349 बच्चों मे 145 बालक और 176 बालिकाएं पंजीकृत हैं। पहले दिन 349 बच्चों के सापेक्ष 321 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई: पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक चली। प्रथम दिन कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए पहली पाली में कृषि और गृह शिल्प की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में खेल एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कक्ष निरीक्षक तैनात रहे। प्रधानाध्यापक ओंकार नाथ साहनी ने बताया कि राजकुमार पांडेय और राजकुमार यादव सहित अन्य शिक्षकों की देखरेख में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
यहां भी पढ़े:  गौरडीह में मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम आयोजित:महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई
Advertisement