श्रावस्ती में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन के दौरान जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्हें विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वे कार्यालय में सभी कार्यदिवसों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जनसुनवाई के समय अधीनस्थ अधिकारियों या कर्मचारियों की लापरवाही की कोई शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कदम प्रदेश में मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक है।









































