धर्मनाथ खरवार भाजपा प्रांतीय परिषद सदस्य नियुक्त: सिसवा में कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार – Siswa(Maharajganj) News

3
Advertisement

उत्तर प्रदेश भाजपा ने सिसवा नगरपालिका निवासी धर्मनाथ खरवार को प्रांतीय परिषद सदस्य नियुक्त किया है। इस घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। बुधवार को सिसवा नगरपालिका के गोपाल नगर तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री राकेश कनौजिया ने धर्मनाथ खरवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रांतीय परिषद में उनका चयन संगठन के लिए गर्व का विषय है। कनौजिया ने आगे बताया कि धर्मनाथ खरवार का अनुभव, सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा। संगठन को विश्वास है कि वे अपने नए दायित्व का पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ निर्वहन करेंगे। संतोष मल्ल और मनीष शर्मा ने धर्मनाथ खरवार के चयन को कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका और संघर्षशील कार्यशैली से पार्टी को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि धर्मनाथ खरवार अपने नए दायित्व पर समाज और संगठन की प्रभावी ढंग से सेवा करेंगे। इस अवसर पर गोलू खरवार, राजा मनीष गुप्ता, शिव सिंह, अभिषेक भुज, अभिषेक जायसवाल, नाथू कनौजिया, बूथ अध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय, राकेश सिंह और श्री राम सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  दारुल उलूम सरकारे आसी के वरिष्ठ लिपिक सेवानिवृत्त:28 साल की सेवा के बाद विदाई, मदरसे के सैकड़ों छात्र रहे शामिल
Advertisement