बृजमनगंज नगर पंचायत में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण बुधवार को अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने किया। उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यह कार्य नगर पंचायत कार्यालय परिसर में समस्त बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) द्वारा किया जा रहा है। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए मौके पर फॉर्म 6 भरकर मैपिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत नगर पंचायत समय रहते शत-प्रतिशत डाटा मैपिंग पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस केंद्र के माध्यम से नागरिक मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, जानकारी, सहयोग या सुझाव सीधे प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में नागरिकों के सहयोग को प्रोत्साहित करती है। निरीक्षण के दौरान लेखपाल धर्मराज और अवनीश, नगर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता, आशीष पाल, गौरव कनौजिया, विजय शंकर पांडेय, मधु कंप्यूटर ऑपरेटर और समस्त बीएलओ मौजूद रहे।
बृजमनगंज में मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण: अधिशाषी अधिकारी ने दिए तेजी लाने के निर्देश – Brijmanganj(Maharajganj) News
बृजमनगंज नगर पंचायत में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण बुधवार को अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने किया। उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया। यह कार्य नगर पंचायत कार्यालय परिसर में समस्त बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) द्वारा किया जा रहा है। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए मौके पर फॉर्म 6 भरकर मैपिंग की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अधिशाषी अधिकारी सुरभि मिश्रा ने इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत नगर पंचायत समय रहते शत-प्रतिशत डाटा मैपिंग पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस केंद्र के माध्यम से नागरिक मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, जानकारी, सहयोग या सुझाव सीधे प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में नागरिकों के सहयोग को प्रोत्साहित करती है। निरीक्षण के दौरान लेखपाल धर्मराज और अवनीश, नगर पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता, आशीष पाल, गौरव कनौजिया, विजय शंकर पांडेय, मधु कंप्यूटर ऑपरेटर और समस्त बीएलओ मौजूद रहे।









































