बलरामपुर के चैसार में घर में लगी आग:अज्ञात कारणों से हादसा, गृहस्थी का सामान जलकर खाक

8
Advertisement

बलरामपुर जिले के हरैया सतघरवा ब्लॉक क्षेत्र में स्थित चैसार गांव में विपुल मिश्रा के घर बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। विपुल मिश्रा के अनुसार, आग लगने से उनके मोबाइल फोन, नकद राशि, टैबलेट, कपड़े और बिस्तर सहित गृहस्थी का पूरा सामान नष्ट हो गया। बताया गया है कि घटना के समय परिवार के सदस्य किसी निजी काम से बाहर गए हुए थे। कुछ दिन पहले ही उनके घर में शादी समारोह का आयोजन हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल और मथुरा चौकी प्रभारी प्रतीक पांडे ने मौके का मुआयना किया। चौकी प्रभारी पांडे ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। लेखपाल ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  बस्ती के रुधौली में डुप्लीकेट फॉर्च्यून सोयाबीन तेल पकड़ा गया:खाद्य विभाग ने नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए; मुकदमा दर्ज
Advertisement